Why There are So Many Problems in Our Life — हमारी जिंदगी में इतनी सारी समस्याएं क्यों है

Spiritual stories
4 min readMar 10, 2021

--

Why There are So Many Problems in Our Life

https://www.lifedefinition.online/2021/03/why-there-are-so-many-problems-in-our.html

We often wonder why there are so many problems in our life, we do not get out of one problem and another problem arises in our life. We feel that we are entangled in the problems and we are stuck in the midst of these problems is.

Actually our problem is very small, but our thinking makes it very big. We keep thinking all the time. Why did this problem come to me, how is our thinking wrong, we do not think in the right way, instead of thinking about it all, we should think that how do we get out of this problem, we do not pay attention to the problem and focus on the solution Then we will be able to get out of this problem.

In this world, every person’s life is full of problems. The problem is the name of your life. The person who walks in this life with understanding. He gets out of these problems very easily, who does not keep his ideology right, remains entangled in these problems. Whose ideology is good, even if he encounters problems from all four sides, he gets out very easily. Because he does not pay attention to problems, is focusing on his solution.

And the person who only cares about the problem, the problem which is very small, starts to look like a mountain. Like when there is a small eraser, when we pull it with great force, it becomes long, in the same way the problem is absolutely small, we make it very big by thinking.

And there is no such problem in this world that is not solved. There is a solution to every problem and we do not have that solution with anyone else. When our problem is over, we ourselves are surprised that it was very easy. It was easy even before but our thinking had made it very big.

So whenever any problem or problem comes upon us, we have to think very comfortably and carefully what the solution is. Do not start crying over the same problem. We have to change this habit if we want to have a happy life, because in this life one problem will come after another. This world is like that, humans too are like this.

So let’s forget these problems and focus on solutions and make our life happy.

If you like my post, then please share and follow.

Thank you

https://www.lifedefinition.online/2021/03/why-there-are-so-many-problems-in-our.html

हमारी जिंदगी में इतनी सारी समस्याएं क्यों है

हम अक्सर सोचते हैं कि हमारी गीजिंद में इतनी सारी समस्याएं क्यों है एक समस्या से निकलते नहीं की दूसरी समस्या हमारी जिंदगी में पैदा हो जाती है हमें लगता है कि हम समस्याओं में उलझे हुए हैं और इन समस्याओं के बीच में फस चुके हैं ऐसी बात नहीं है.

दरअसल समस्या बहुत सी छोटी सी होती है हमारी, लेकिन हमारी सोच उसको बहुत बड़ा बना देती है. हम हर वक्त सोचते ही रहते हैं. कि यह समस्या मेरे ऊपर क्यों आई कैसे आई यह हमारी सोच गलत है हम सही तरीके से नहीं सोचते हम यह सब सोचने की बजाय हम यह सोचे कि हम इस समस्या से बाहर कैसे निकले हम समस्या पर ध्यान ना दे कर इसके हल के ऊपर ध्यान दें तब कहीं जाकर हम इस समस्याओं से बाहर निकल पाएंगे.

इस दुनिया में हर एक व्यक्ति की जिंदगी में समस्या ही समस्या भरी हुई है. यू जिंदगी का नाम ही समस्या है. जो व्यक्ति समझबूझ कर इस जीवन में चलता है. वह तो बड़ी आसानी से इन समस्याओं से निकल जाता है जो अपनी विचारधारा ठीक नहीं रखता इन समस्याओं में ही उलझा रह जाता है. जिसकी विचारधारा अच्छी होती हैं उसे चारों तरफ से भी समस्याएं आ जाए तो भी वह बड़ी आसानी से निकल जाता है. क्योंकि वह समस्याओं पर ध्यान नहीं देता उनके समाधान पर ध्यान दे रहा होता है.

और जो व्यक्ति केवल समस्या पर ही ध्यान रखता है वह समस्या जो बिल्कुल छोटी सी होती है पहाड़ जैसी लगने लग जाती है. जैसे एक छोटी सी रबड़ हो उसे जब हम बड़ी जोर से खींचते हैं तो वह लंबी हो जाती है इसी तरह से समस्या बिल्कुल छोटी सी होती है हम सोच सोच कर उसे बहुत बड़ा बना लेते हैं.

और इस दुनिया में कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल ना हो. हर समस्या का समाधान है और वह समाधान किसी और के पास नहीं हमारे पास ही होता है जब हमारी समस्या खत्म हो जाती है तो हम खुद हैरान हो जाते हैं कि यह तो बड़ा आसान था. आसान तो पहले भी था लेकिन हमारी सोच ने उसे बहुत बड़ा बना दिया था.

इसलिए जब भी हमारे ऊपर कोई भी मुसीबत या समस्या आती है तो हमें बड़े ही आराम और ध्यान से सोचना है कि इसका समाधान क्या है. ना कि उसी समस्या को लेकर रोना शुरू कर देना है. हमें अपनी इस आदत को बदलना होगा अगर हम अपना खुशहाल जीवन चाहते हैं तो क्योंकि इस जीवन में एक के बाद एक समस्या आएगी ही आएगी. यह दुनिया ऐसी ही है इंसान भी ऐसा है.

तो चलो फिर इन समस्याओं को भूलकर समाधान पर ध्यान देते हैं और अपने जीवन को खुशहाल बनाते हैं.

अगर मेरा पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर लाइक और फॉलो जरूर करें .

धन्यवाद

--

--

Spiritual stories
Spiritual stories

Written by Spiritual stories

"God is not your bank account. He is not your means of provision. He is not the hope of your pay. He is not your life. He's not your god. He's your Father."

No responses yet