When Someone Leaves You Let Them Go — जब कोई तुम्हें छोड़ देता है तो उन्हें जाने दो

Spiritual stories
6 min readMar 14, 2021

--

life definition March 14, 2021

When Someone Leaves You Let Them Go

https://www.lifedefinition.online/

When we love someone very much. So sometimes this attachment causes a lot of pain. What do you say many times. We cannot live without that person, day and night the same person lives in our minds in our thoughts. Our day starts with the thoughts of the same person. And end with memories of the same. The reason for all this is this. We give so much space to that person in our life. That we do not have our own place in our lives.

You combine all your happiness with that person. You connect each of your dreams with that person. But you don’t exist anywhere on your own. And in the relationship in which you lose yourself, always remember that relationship, if not today, it will give a lot of pain tomorrow, always remember, never leave any things that make you happy, people will come in our life. Live.

Whatever your hobbies that make you happy are always with you. Nowadays people also make those false promises. And even after playing together for seven births. In today’s world there is no guarantee of 7 days. 7 births are very far away and nowadays boys and girls also believe in these things. Never be so attached to anyone. Later it becomes difficult to live without him.

Never a human being can be 100 percent of us. Everyone’s life is divided into pieces. There are many people in every person’s life, there are many relationships. He also has many friends before meeting us. What we do is we leave all our relationships to all friends. But the person who is associated with us. He cannot leave these relations. You give your hundred percent to that person, you give every happiness of your relationship to that person. You make it your everything!

But the person who has a lot of options. How can he live by being yours only? Nowadays everyone walks with human options. And in such an era, you talk about supporting birth after birth. What happens then breaks your heart. You should always understand one thing, no human being can be your hundred percent.In today’s world, 99 percent to 100 percent of people are like this, only one percent of people will be like this in this world. Who give 100% to each other. Because when a person gives his hundred percent. So there is nothing left in his life. Despite everything, that person ends. Never make such a mistake in life.

People are very clever and mean in today’s world. And if you remain so emotional in the mean world, then everyone will break your heart and leave. And those who do these big things, don’t they. These are just things, these things have nothing to do with real life. When someone leaves you, let them go. I do not mean these things. That there is no love in life. Love happens, life cannot exist without love.

But love is not done blindly, love means understanding each other. Take care of each other and never doubt the person you love. Because if you doubt your love. So that is not love. So learn to believe in whoever you love in life. If someone loves us, if someone believes in us, then follow that belief fully, trusting each other and keeping the faith towards each other is love.

So let’s make this world with love and trust and move towards our destination. And always remember that this life is not going to stop with someone leaving.

If you like this post of mine today, please share and follow .

Thank you

जब कोई तुम्हें छोड़ देता है तो उन्हें जाने दो

जब हम किसी से बहुत ज्यादा लगाव करते हैं. तो कभी-कभी यह लगाव बहुत दर्द दे जाता है. कई बार क्या कहते हैं. हम उस इंसान के बिना जी नहीं सकते दिन-रात वही इंसान हमारे दिमाग में हमारे ख्यालों में छाया रहता है. हमारा दिन उसी इंसान के खयालों से शुरू होता है. और उसी की यादों पर खत्म. इन सब का कारण यह होता है. हम उस इंसान को अपनी जिंदगी में इतनी ज्यादा जगह दे देते हैं. कि अपनी जिंदगी में हमारी खुद की जगह ही नहीं रहती.

आप अपनी हर खुशी उसी इंसान के साथ जोड़ लेते हो. आप अपना हर सपना उस इंसान के साथ जोड़ लेते हो. लेकिन आप तो खुद कहीं होते ही नहीं. और जिस रिश्ते में आप खुद को खो देते हो तो हमेशा याद रखना वह रिश्ता आज नहीं तो कल बहुत दर्द देगा हमेशा याद रखना कभी भी आप किसी भी इंसान के लिए वह चीजें मत छोड़ना जो आपको खुशी देती है हमारी जिंदगी में लोग तो आते जाते रहते हैं.

जो आपके शौक है जिनसे आपको खुशी मिलती है वह हमेशा आपके साथ ही रहते हैं. आजकल तो लोग वह झूठे वादे भी करते हैं. और सात जन्म तक साथ निभाने के बाद भी करते हैं. आजकल की दुनिया में 7 दिन की गारंटी नहीं होती. 7 जन्म तो बहुत दूर की बात है और आजकल के लड़के लड़कियां इन बातों पर विश्वास भी कर लेते हैं. कभी भी किसी के साथ इतना लगाव मत करो. के बाद में उसके बिना रहना मुश्किल हो जाए.

कभी भी कोई भी इंसान सौ परसेंट हमारा नहीं हो सकता. सबकी जिंदगी टुकड़ों में बटी होती है. हर इंसान की जिंदगी में बहुत सारे लोग होते हैं बहुत सारे रिश्ते होते हैं. हमसे मिलने से पहले उसके बहुत से दोस्त भी होते हैं. हम क्या करते हैं हम अपने सब रिश्ते सब दोस्त छोड़ देते हैं. लेकिन जो इंसान हमारे साथ जुड़ा है. वह इन रिश्तो को नहीं छोड़ सकता. आप अपना सौ परसेंट उस इंसान को दे देते हो आप अपना हर रिश्ता हर खुशी उस इंसान को दे देते हो. आप उसे ही अपना सब कुछ बना लेते हैं!

लेकिन वह इंसान जिसके पास बहुत सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं. वह सिर्फ आपका ही कैसे हो कर रह सकता है. आजकल हर कोई इंसान ऑप्शंस लेकर चलता है. और आप ऐसे युग में जन्म जन्म का साथ निभाने की बातें करते हो. फिर होता क्या है आपका दिल टूट जाता है. आपको एक बात हमेशा समझ लेनी चाहिए कोई भी इंसान आपका सौ परसेंट नहीं हो सकता. आज की दुनिया में सौ मैं से 99 परसेंट लोग ऐसे ही होते हैं इस दुनिया में सिर्फ एक परसेंट लोग ही ऐसे होंगे. जो एक दूसरे को सौ पर्सेंट देते हैं. क्योंकि जब कोई इंसान अपना सौ परसेंट दे देता है. तो उसकी जिंदगी में कुछ बाकी ही नहीं रहता. सब कुछ होते हुए भी वह इंसान खत्म हो जाता है. जिंदगी में ऐसी गलती कभी मत करना.

आज कल की दुनिया में लोग बहुत ही चालाक और मतलबी हैं. और मतलबी दुनिया में आप अगर इतना भावुक बनकर रहोगे तो हर कोई आपका दिल तोड़ कर चला जाएगा. और जो यह बड़ी-बड़ी बातें करते हैं ना. वह सिर्फ बातें ही होती हैं इन बातों का असली जिंदगी से कोई वास्ता नहीं होता.जब कोई तुम्हें छोड़ देता है तो उन्हें जाने दो .मेरी इन बातों का मतलब यह नहीं है. कि जिंदगी में प्यार नहीं होता. प्यार होता है प्यार के बिना जिंदगी चल ही नहीं सकती.

लेकिन प्यार अंधे बनकर नहीं किया जाता प्यार का मतलब होता है एक दूसरे को समझना. एक दूसरे का ध्यान रखना और जिससे आप प्यार करते हो उस पर कभी शक नहीं करना. क्योंकि अगर आप अपने प्यार पर शक करते हो. तो वह प्यार नहीं है. इसलिए जिंदगी में जिससे भी प्यार करो उस पर विश्वास करना सीखो. अगर हमसे कोई प्यार करता है हमारे ऊपर अगर कोई विश्वास करता है तो उस विश्वास को पूरी तरह से निभाओ एक दूसरे के पर विश्वास करना और एक दूसरे के प्रति विश्वास को निभाना ही तो प्यार है.

तो चलो प्यार और विश्वास के साथ इस दुनिया को बनाते हैं और अपनी मंजिल की तरफ बढ़ते हैं. और हमेशा याद रखते हैं कि किसी के चले जाने से यह जिंदगी रुकने वाली नहीं है.

आज का मेरा यह पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर लाइक और फॉलो जरूर करें

धन्यवाद

--

--

Spiritual stories
Spiritual stories

Written by Spiritual stories

"God is not your bank account. He is not your means of provision. He is not the hope of your pay. He is not your life. He's not your god. He's your Father."

No responses yet